National

पटना में यात्री बस पर फायरिंग के बाद दहशत

पटना के जीरो माइल पर सोमवार की देर शाम यात्रियों से खचाखच भरी बस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इसमें चालक दुष्यंत मिश्रा की मौत हो गई। अपराधियों के फरार होते हीं यात्री भी बस से उतर कर भाग गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से सड़क पर अफरातफरी मच गई थी, इसका फायदा उठाकर अपराधी फरार होने में कामयाब रहे।सूचना पर एसपी डा के रामदास, दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन खोखे बरामद किए हैं। सदर एसडीपीओ-2 सत्यकाम ने बताया कि कई राउंड फायरिंग की बात सामने आई है। चालक के शव को एनएमसीएच भेजा गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

तीन की संख्या में थे हत्यारे

बता दें कि बस नीतू राज सर्विसेज की थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्टैंड से बस बेतिया जाने वाली थी। धीरे धीरे बस जीरो माइल पहुंची थी, लेकिन आगे वाहनों के दबाव की वजह से रफ्तार कम थी। इस बीच तीन की संख्या में आए हमलावर फायरिंग करने लगे। यात्रियों ने सिर झुका लिया। कुछ तो फर्श पर लेट गए। लगभग डेढ़ मिनट तक यात्रियों की सांसें अटकी रहीं।

यात्री कूदकर बस से भागे

प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि बस मालिकों से रंगदारी मांगी गई थी। इसका विरोध करने पर कातिलाना हमला किया गया। पुलिस अभी बस मालिक, कंडक्टर और मैनेजर से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर चालक के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button